News India 24x7
  • होम
  • Others
  • लालू यादव छोड़ने वाले है अपना पद ? तेजस्वी ने इशारे-इशारे में बताया कौन होगा RJD का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष

लालू यादव छोड़ने वाले है अपना पद ? तेजस्वी ने इशारे-इशारे में बताया कौन होगा RJD का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 12:13:05 IST

RJD National President : बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राज्य परिषद की बैठक के दौरान पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अहम संकेत दिए हैं जिससे पार्टी में बड़े बदलाव की अटकलें तेज हो गई है.

जगदानंद सिंह को मिल सकती है राष्ट्रीय जिम्मेदारी

ज्ञात हो कि राज्य परिषद की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय भूमिका देने की मांग की जिस पर लालू यादव ने इशारों में अपनी सहमति जताई. लालू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जगदानंद सिंह को हम बहुत धन्यवाद देते हैं. उन्होंने काफी मेहनत की है और पार्टी को आगे बढ़ाया है. इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि मुझे 28 वर्षों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बनाए रखने के लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.

लालू यादव ने जताए संकेत

लालू यादव के इस बयान को RJD की कमान जल्द किसी और को सौंपने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले जगदानंद सिंह को RJD की राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

गौरतलब है कि आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 5 जुलाई को होना है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार लालू यादव की जगह जगदानंद सिंह को पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.