News India 24x7
  • होम
  • देश
  • बीजेपी-आरएसएस नहीं चाहती गरीब का बच्चा सीखे अंग्रेजी, भाषा को लेकर राहुल गांधी का हमला

बीजेपी-आरएसएस नहीं चाहती गरीब का बच्चा सीखे अंग्रेजी, भाषा को लेकर राहुल गांधी का हमला

rahul gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 16:16:15 IST

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अंग्रेजी भाषा को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी और RSS नहीं चाहती कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे। राहुल ने ये भी कहा कि अंग्रेजी ऐसी भाषा है, जो आपको रोजगार दिलाने में मदद करेगी।

अंग्रेजी शक्ति है

राहुल ने अंग्रेजी का महत्व बताते हुए अपने पोस्ट में लिखा है- अंग्रेज़ी बाँध नहीं, पुल है। अंग्रेज़ी शर्म नहीं, शक्ति है। अंग्रेज़ी ज़ंजीर नहीं – ज़ंजीरें तोड़ने का औज़ार है। BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का ग़रीब बच्चा अंग्रेज़ी सीखे – क्योंकि वो नहीं चाहते कि आप सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें। आज की दुनिया में, अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा – क्योंकि यही रोज़गार दिलाएगी, आत्मविश्वास बढ़ाएगी।

शाह को दिया जवाब

राहुल आगे कहते हैं कि भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है, ज्ञान है। हमें उन्हें संजोना है – और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेज़ी सिखानी है। यही रास्ता है एक ऐसे भारत का, जो दुनिया से मुकाबला करे, जो हर बच्चे को बराबरी का मौका दे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि ऐसे समाज का निर्माण अब दूर नहीं, जब इस देश में अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी। राहुल का ये पोस्ट अमित शाह को जवाब माना जा रहा है।