नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच सैन्य संघर्ष पिछले 7 दिनों से जारी है। दोनों देश पूरी ताकत के साथ एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस बीच इजरायल के पूर्व रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल रीम एमीनाक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इजरायल इस युद्ध में हर दिन 725 मिलियन डॉलर (करीब ₹6,000 करोड़) खर्च कर रहा है।
जनरल रीम के मुताबिक, ये सिर्फ मिसाइल, जेट ईंधन, बमबारी और सैनिक तैनाती जैसे सीधे खर्च हैं। पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान और प्रोडक्टिविटी में आई गिरावट को भी जोड़ लिया जाए, तो फिर असल खर्च काफी ज्यादा हो जाएगा।
13 जून को ईरान पर हमला करने के बाद पहले दो दिन में ही इजराइल का खर्च 1.45 अरब डॉलर यानी करीब 12,500 करोड़ रूपए पहुंच गया था। इसमें 593 मिलियन डॉलर (करीब 5 हजार करोड़) तो बमबारी और जेट ईंधन में खर्च हुए हैं।
ईरान से जंग के बीच इजराइल का रक्षा बजट दोगुने से ज्यादा हो गया है। पहले जहां रक्षा बजट 15 अरब डॉलर था, 2025 में यह बढ़कर 31 अरब डॉलर हो गया। बताया जा रहा है कि रक्षा बजट के बढ़ने से स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे अहम क्षेत्र पिछड़ सकते हैं।