News India 24x7
  • होम
  • देश
  • ट्रंप के बुलावे पर अमेरिका क्यों नहीं गए पीएम मोदी… ओडिशा में खुद ही खोल दिया राज

ट्रंप के बुलावे पर अमेरिका क्यों नहीं गए पीएम मोदी… ओडिशा में खुद ही खोल दिया राज

PM Modi-Donald Trump
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 21:22:27 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी स्पीच में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2 दिन पहले मैं जी-7 समिट में हिस्सा लेने कनाडा के दौरे पर गया था।

इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप मुझे फोन किया और डिनर के लिए अमेरिका आने का न्योता दिया। लेकिन मैंने उन्हें नम्रतापूर्वक मना कर दिया और कहा कि मुझे महाप्रभु की धरती पर जाना है। पीएम ने जनसभा में कहा कि मैं महाप्रभु की भक्ति और आपके प्यार में यहां पर चला आया।

ओडिशा सरकार के एक साल पूरे

बता दें कि ओडिशा में मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के एक साल के पूरे होने के अवसर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 2036 तक विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का विजन डॉक्यूमेंट्स जारी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से लेकर जनता मैदान तक रोड शो किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने और क्या कहा

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि पहले ओडिशा के लोगों को किसान सम्मान निधि का पूरा फायदा नहीं मिलता था, लेकिन राज्य में बीजेपी सरकार के आने के बाद किसानों को पूरा लाभ मिलना शुरू हो गया। आज ओडिशा के लोगों को डबल इंजन की सरकार का यानी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।