नई दिल्ली। ईरान-इजरायल जंग के बीच कूद रहे पाकिस्तान को इजरायल के पूर्व डिप्टी रक्षा मंत्री मेइर मसरी ने धमकी दी है। मसरी ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे देखने के बाद पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। मसरी ने ये धमकी ऐसे समय में दी है जब इजरायल और ईरान में लड़ाई चल रही। इसके बाद इस बात की चर्चा जोरो पर है कि क्या इजरायल पाकिस्तान पर भी हमला करेगा?
इजरायल की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाले लेबर पार्टी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य मेइर मसरी ने एक्स पर लिखा कि ईरान के अभियान के बाद हम (इजरायली सेना) पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने की कोशिश कर सकते हैं। मसरी ने अपनी पोस्ट में कहा कि हम ईरान तक पहुंच चुके हैं और पाकिस्तान ईरान से ज्यादा दूर नहीं है। फिलहाल मेइर मसरी इजरायल सरकार में किसी पद पर नहीं हैं।
मेइर मसरी के अलावा पाकिस्तान में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के एक पुराने बयान की भी चर्चा हो रही है। नेतन्याहू का यह बयान वैसे तो पुराना है, लेकिन हाल के दिनों में यह खूब वायरल हुआ है। इस इंटरव्यू में नेतन्याहू कह रहे हैं कि पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों के पास परमाणु बम होना इजरायल के लिए खतरा है। हम नहीं चाहते कि इन देशों के पास परमाणु बम हो।
पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा है कि इजरायल उनपर हमला कर सकता है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में अपने एक बयान में इस ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि इजरायल को हमारा संदेश बिल्कुल साफ है कि पाकिस्तान की तरफ देखने की हिम्मत मत करना। हम ऐसी किसी भी कोशिश का कड़ा जवाब देंगे।