News India 24x7
  • होम
  • Others
  • कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री…? अमित शाह के जवाब पर जदयू की सफाई

कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री…? अमित शाह के जवाब पर जदयू की सफाई

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 11:28:02 IST

Chief Minister of Bihar : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक इंटरव्यू में दिए गए बयान ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है। इंटरव्यू में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. यह समय तय करेगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

अमित शाह ने क्या कहा

जानकारी के लिए बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि क्या एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब देने से बचते हुए कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा,लेकिन चुनाव के बाद समय बताएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

विपक्ष का हमला

केंद्रीय गृह मंत्री के जवाब को कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने जदयू के साथ धोखा बताया. उन्होंने X पर लिखा कि PM मोदी के बिहार दौरे के दिन अमित शाह के इंटरव्यू में यह साफ हो गया कि बीजेपी सिर्फ चुनाव तक नीतीश कुमार का नाम इस्तेमाल करना चाहती है, बाद में उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। यह जदयू के साथ धोखा है। वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तो साफ है कि चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को हटाएगी जैसे महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शिंदे के साथ हुआ था। राजद प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि जनता अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

नीतीश ही होंगे चेहरा और मुख्यमंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री के जवाब का बचाव और विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मैंने अमित शाह का बयान नहीं देखा है,लेकिन इतना तय है कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा और अगली सरकार में भी वही मुख्यमंत्री होंगे। हाल ही में बिहार एनडीए की जिलावार बैठक में भी सभी दलों ने एकमत से नीतीश को मुख्यमंत्री चेहरा माना है। राजीव रंजन ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है और जनता आगामी चुनाव में भी उन्हीं पर भरोसा जताने जा रही है।