News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • चुनाव से पहले नीतीश का मास्टरस्ट्रोक: अचानक बढ़ा दिया इन लोगों का मासिक पेंशन

चुनाव से पहले नीतीश का मास्टरस्ट्रोक: अचानक बढ़ा दिया इन लोगों का मासिक पेंशन

nitish kumar
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 11:55:37 IST

पटना। बिहार में चुनावी साल में नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश ने राज्य की विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को मिलने वाले मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की है। सीएम नीतीश ये यह निर्णय प्रधानमंत्री के सीवान दौरे के एक दिन बाद लिया है, जहां उन्होंने 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

अब मिलेंगे इतने रुपये

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा

नीतीश कुमार ने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

मालूम हो कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहल राजद जनता से बड़े-बड़े लुभावने वादे कर रही है। तेजस्वी ने कहा था कि अगर वो सत्ता में आये तो पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 कर देंगे। अब NDA ने इसे बढ़ाकर 1100 कर दिया है। नीतीश के इस कदम की सब तारीफ कर रहे हैं।