हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में गांव सरावा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से ही प्रेमी के साथ रात के अंधेरे में फरार हो गई। भागने से पहले उसने अपने पति और ससुराल वालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिला दिया था। लस्सी पीने के बाद पूरा परिवार नींद में सो गया। उसके बाद घर में रखे सारे गहने और नगदी लेकर प्रेमी की मोटरसाइकिल पर बैठकर बहु फरार हो गई। जो पास ही लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
पूरा मामला हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा का है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरिफ ने बताया कि उसके भाई सलमान की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। और सारे जेवर और नगदी भी अपने साथ ले गई है। उसने बताया कि सलमान कारपेंटर का कार्य करता है। 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी युवती के साथ हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे विवाहिता ने ससुराल में मौजूद सभी लोगों को अपने हाथ से बनाई लस्सी पिलाई थी। लस्सी पीने के बाद सब लोग अचेत हो गए। सुबह जब सभी लोग जागे तो पता चला कि सलमान की पत्नी गायब है। और घर में रखा नगदी और जेवर भी गायब हैं । खोजबीन करके पता चला कि शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता प्रेमी के संग फरार हो गई। रात करीब 1:00 बजे बाइक से पहुंचा प्रेमी नवविवाहिता को ले जाते हुए पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नवविवाहिता और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हापुड सी ओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है।और मामले की जांच में जुटी हुई है।