News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • नोएडा में जाम से मिलेगी राहत, बस और ऑटो के लिए बनेगी अलग लेन, प्राधिकरण का प्लान

नोएडा में जाम से मिलेगी राहत, बस और ऑटो के लिए बनेगी अलग लेन, प्राधिकरण का प्लान

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 14:01:33 IST

Noida News : नोएडा में जाम से राहत दिलाने के लिए प्राधिकरण परियोजनाएं लेकर आ रहे हैं। लगातार बढ़ रही वाहनों की कतारों से लोग परेशान है। मिनटों का सफर तय करने के लिए घंटों जाम में जूंझ रहे हैं। सड़कों को चौड़ा करने और अंडरपास बनाने के बावजूद स्थिति बेहतर जस की तस है। जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बस और ऑटो में सवारी को बैठाने से भी होता है। अब इस समस्या को खत्म करने के लिए बस और ऑटो को अलग लेन मिलने जा रही है। इसके बनने से गाजियाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।

मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने की तैयारी

सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर से सेक्टर-60 मामूरा तक करीब 2.9 किमी लंबी सड़क है। यहां से अंडरपास तक जाने के लिए काफी लंबा जाम लगता है। दोपहर हो या शाम जाम से राहत नहीं मिलती है। सेक्टर 62-71 के बीच ट्रैफिक जाम सबसे अधिक देखने को मिलता है। जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार की है। इसके तहत लंबी दूरी और कम दूरी की ट्रैफिक को बांटा जाएगा। ऐसा करने से मुख्या सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा।

कैसे बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई

आपको बता दें कि इस जाम वाले रास्ते में तीन मेट्रो स्टेशन पड़ते हैं, सेक्टर-59, सेक्टर-62 फोर्टिस और सेक्टर-63 जिसे इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नाम से जाना जाता है। इन स्टेशनों के रेलिंग को पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा। जिससे सड़क की चौड़ाई करीब 1 मीटर बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं सड़क पर जाम न लगे इसके लिए सवारियों को सड़क पर वाहन रोकर बैठाने की सख्त मनाही होगी।