News India 24x7
  • होम
  • देश
  • अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद DGCA का बड़ा एक्शन, Air India को इन 3 कर्मचारियों को बाहर करने का दिया आदेश

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद DGCA का बड़ा एक्शन, Air India को इन 3 कर्मचारियों को बाहर करने का दिया आदेश

Ahmedabad Plane Crash
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 13:26:51 IST

Air India Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे को लेकर कार्रवाई हुई है। नागरिक उड्डयन नियामक संस्था (DGCA) ने एयर इंडिया से अहमदाबाद हादसे में पाए गए गंभीर सुरक्षा कारणों की वजह से तीन कर्मचारियों को तुरंत हटाने का आदेश दिया है।

मिली ये खामी

डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग से संबंधित गंभीर और बार-बार उल्लंघन के बाद एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है। एयरलाइन द्वारा बताई गई इन खामियों से पता चला है कि अनिवार्य लाइसेंसिंग, आराम और रीसेंसी मानदंडों को पूरा न करने के बावजूद फ्लाइट क्रू को शेड्यूल किया गया और संचालित किया गया।

इतने लोगों की हुई थी मौत

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। केवल एक व्यक्ति बच गया। इसके अलावा कम से कम 29 लोगों की मौत जमीन पर हुई। शवों की पहचान के लिए डीएनए मिलान चल रहा है। अब तक 220 नमूनों में से 202 शवों की पहचान हो चुकी है। इनमें 160 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 34 ब्रिटिश और 1 कनाडाई शामिल हैं।

ब्लैक बॉक्स की हो रही जांच

इस दुर्घटना के बाद की गई गहन जांच के दौरान डीजीसीए ने एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने को कहा है। सुरक्षा उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए ने एयर इंडिया को दोषी कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि ड्रीमलाइनर और एयरबस विमानों की विशेष जांच तेजी से की जा रही है। जांच चल रही है। साथ ही ब्लैक बॉक्स की शुरुआती जानकारी जुटाई जा रही है। हो सकता है कि इंजन, स्लाइड, फ्लैप या टेकऑफ से जुड़ी किसी तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ हो।