News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • होने वाली बहू पर आया 6 बच्चों के बाप का दिल, रात में वीडियो कॉल का खुला राज तो माथा पीटकर रह गया बेटा

होने वाली बहू पर आया 6 बच्चों के बाप का दिल, रात में वीडियो कॉल का खुला राज तो माथा पीटकर रह गया बेटा

up rampur
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 15:58:43 IST

लखनऊ। हमारे समाज में बहू और ससुर का रिश्ता बेहद पाक माना जाता है। कहते हैं कि ससुर पिता सामान हैं और बहू बेटी की तरह। लेकिन जरा सोचिए अगर ये लोग अपने पवित्र रिश्ते को तार-तार करने लगे तो समाज को क्या सीख मिलेगी। ऐसा एक मामला आया है उत्तर प्रदेश के रामपुर से। आपने कुछ दिनों पहले सास-दामाद की लव स्टोरी सुनी थी, अब ससुर-बहू के चक्कर के बारे में भी सुन लीजिए।

जानिए पूरा मामला

रामपुर के बांसनगली गांव के शकील ने अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता जबरन एक लड़की से तय कर दिया। लड़का नाबालिग था तो परिवार वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे। फिर पिता ने मार-पीटकर करके इस शादी के लिए मनाया। शादी फिक्स होने के बाद ससुर होने वाली बहू से घंटों फोन पर बात करने लगा। परिवार वालों ने जब देखा कि दिन-रात फ़ोन पर बात होती है तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस बात पर शकील भड़क गया और पत्नी- बेटे को खूब पीटा।

रात भर करता था वीडियो कालिंग

शकील बाद में बहू को लेकर भाग गया और उससे निकाह कर ली। शकील की पहली पत्नी और बेटा इस घटना से शर्म से डूबे जा रहे हैं। पिता-बेटे में भी खूब लड़ाई हुई। बात मारपीट तक पहुंच गई। उसकी होने वाली पत्नी अब मां की सौतन बन चुकी थी। पंचायत बुलाई गई, जहां शख्स कह बेशर्मी से बताने लगा कि अपनी बहू के करीब कैसे आया वो। रात भर वीडियो कालिंग बाते होती थी। हर कोई इस घटना से हैरान है। पंचायत ने दोनों को गाँव से निकाल दिया है।

6 बच्चों का बाप है शकील

घटना से बेटा सदमा में है। कह रहा कि उसने दोनों की गन्दी-गन्दी रिकॉर्डिंग देखी है। वो सब फ़ोन में है। शकील की पहली पत्नी इन्साफ मांग रही है। वह कह रही है कि मेरा शौहर 6 बच्चों का बाप है। मेरे तीन पोते-पोती हैं। शकील अपने साथ 2 लाख रूपया और डेढ़ तोला सोना भी लेकर गया था।