News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • नोएडा के जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का आरोप, ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार मांगे, डॉक्टर ने रंगे हाथों पकड़ा

नोएडा के जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का आरोप, ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार मांगे, डॉक्टर ने रंगे हाथों पकड़ा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 16:03:21 IST

Noida News : नोएडा के जिला अस्पताल से भ्रष्टाचार की शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक सफाईकर्मी ने मरीज के परिजन से ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार रुपये रिश्वत ले ली। सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए लोगों से इस तरह खुलेआम उगाही न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है, बल्कि सिस्टम की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर रही है। आपको बता दें कि ये मामला आज दोपहर का सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का है, जहां अशोक नामक व्यक्ति को हर्निया की सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

डॉक्टर ने किया खुलासा

पीड़ित की बेटी ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन करवाने के लिए सफाईकर्मी अनिल कुमार ने उनसे 8 हजार रुपये की मांग की। मजबूरीवश परिजनों ने रकम अनिल को कैश में सौंप दी। लेकिन मामले की भनक लगते ही अस्पताल में तैनात डॉक्टर अशद ने अनिल को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद स्थिति और गरमा गई। आरोपी सफाई कर्मी अनिल ने खुद डॉक्टर अशद पर मारपीट का आरोप लगा दिया, जिससे मामला और पेचीदा हो गया। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के हाथों सौंपा

इस मामले को लेकर जब सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीते कई दिनों से मरीजों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ऑपरेशन या इलाज के बदले सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी पैसे मांगते हैं। उन्होंने बताया, इस बार जब लिखित शिकायत मिली तो हमने कोई चांस नहीं लिया। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को बुलाया और आरोपी को पकड़ लिया ।