News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • एक्शन मोड में लक्ष्मी सिंह : लापरवाही बरतने पर दो थाना प्रभारियों को हटाया, 6 चौकी इंचार्ज सस्पेंड

एक्शन मोड में लक्ष्मी सिंह : लापरवाही बरतने पर दो थाना प्रभारियों को हटाया, 6 चौकी इंचार्ज सस्पेंड

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 17:31:09 IST

गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही और कर्तव्य में चूक के मामलों में सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अपराध समीक्षा एवं आसन्न पर्व त्योहारों के दृष्टिगत आयोजित विशेष बैठक के दौरान कमिश्नर सिंह ने विभिन्न थानों और चौकियों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। मई और जून माह में चौकी एवं हल्कावार अपराध तथा निरोधात्मक कार्यवाही की जांच के बाद पाया गया कि जहां अधिकांश थाने और चौकियां जनसंख्या एवं अपराध प्रवृत्तियों के अनुसार प्रभावी कार्य कर रहे हैं, वहीं कुछ चौकियों की स्थिति चिंताजनक है।

दो थाना प्रभारी सस्पेंड, चार को कड़ी चेतावनी

समीक्षा के दौरान सामने आया कि कुछ चौकियों और हल्कों द्वारा दो महीने में लगभग शून्य निरोधात्मक कार्यवाही की गई है, जो उनकी लचर कार्यप्रणाली और उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के उल्लंघन को दर्शाता है। इस गंभीर लापरवाही के लिए कुल 6 चौकी प्रभारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। इसके अतिरिक्त, दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क के थाना प्रभारियों और ईकोटेक-3 के प्रभारी को कार्यों में सुधार के लिए कड़ी चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जुआ, अवैध शराब की बिक्री की शिकायत

विशेष बदलाव के तहत, एक्सप्रेसवे थाना के प्रभारी निरीक्षक श्राधवेंद्र सिंह को नवागंतुक रिक्रूट आरक्षियों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु आरटीसी से संबद्ध किया गया है, जबकि नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष विपिन कुमार को जनहित में मुख्यालय से जोड़ा गया है। कमिश्नर सिंह ने अपराध नियंत्रण की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं, जिनमें जुआ, अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण शामिल है।