News India 24x7

चलती ट्रेन में सीट के लिए बागपत के दीपक को पीट-पीटकर मार डाला

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 10:49:01 IST

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहे कुछ यात्री के साथ ट्रेन में सीट को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली. मृतक की पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है, जो खेकड़ा कस्बे का निवासी था और दिल्ली के भगीरथ पैलेस में नौकरी करता था.

क्या है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जब दीपक रोज की तरह शामली-पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था. लेकिन शुक्रवार को ट्रेन में सीट को लेकर दीपक का कुछ युवकों से विवाद हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद के बाद राहुल बाबा नाम के युवक और उसके साथियों ने दीपक को घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. हमलावरों ने दीपक को मरणासन्न हालत में ट्रेन से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.

रंजिश के चलते बनाया निशाना

स्थानीय लोगों की सूचना पर दीपक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि दीपक को पहले से चल रही रंजिश के चलते निशाना बनाया गया. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले दीपक के दोस्तों का राहुल बाबा से झगड़ा हुआ था और उसी का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया.

घटना के बाद गांव में पसरा मातम

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. दीपक के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जीआरपी को सौंप दी है. जीआरपी सीओ श्वेता आशुतोष ने बताया कि ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद के चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं.

Tags

up news