News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद की गलियों पानी डूबीं, नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल, सीएम के आदेशों की उड़ी धज्जियां

गाजियाबाद की गलियों पानी डूबीं, नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल, सीएम के आदेशों की उड़ी धज्जियां

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 12:20:19 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 2 सिद्धार्थ विहार की एक गली में पिछले 20 दिनों से अधिक समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली में भरे गंदे पानी के कारण लोगों को बीमारियों का डर सताने लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करके चेतावनी दी थी कि किसी प्रकार के कोई गड्ढे नहीं दिखने चाहिए। इसके बावजूद भी नगर निगम सड़को की साफ-सफाई को लेकर कोई काम नहीं कर रहे है।

गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि डाली की कोठी के सामने गली न 7 में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे गंदा पानी जमा होता जा रहा है। मजबूरीवश लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय पार्षद से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है और वे नगर निगम प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं।

न नाली की सफाई, न निकास

सोशल मीडिया पर सीएम योगी की आईडी से लिखा गया- “प्रदेश के किसी भी मार्ग पर गड्ढे नजर नहीं आने चाहिए। सभी डार्क स्पॉट चिह्नित किए जाएं और आवश्यकतानुसार टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं।” स्थानीय निवासी शिवम सिंह ने बताया, बच्चे और बुज़ुर्ग सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं। न तो नाली की सफाई होती है और न ही पानी की निकासी की कोई व्यवस्था की गई है।