News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में पुलिस के रोकने पर लुटेरे ने कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ लंगड़ा..

गाजियाबाद में पुलिस के रोकने पर लुटेरे ने कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ लंगड़ा..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 14:58:18 IST

गाजियाबाद : घंटाघर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल (35 वर्ष), पुत्र लीलू कश्यप, निवासी शंकर विहार, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी के आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।

पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए की फायरिंग

पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध ने रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर साई उपवन के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया। भागने में असफल होने पर उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राहुल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

गाजियाबाद, नोएडा और जीआरपी गाजियाबाद में की लूट

पुलिस ने राहुल के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोका कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की यामहा मोटरसाइकिल और 3100 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राहुल लूट, चोरी और स्नैचिंग की कई घटनाओं में शामिल रहा है। उसके खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा और जीआरपी गाजियाबाद में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि वह आज भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पकड़ा गया।