News India 24x7
  • होम
  • देश
  • सीरिया के दमिश्क में बड़ा हमला, प्रार्थना के बीच आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया, 20 की मौत

सीरिया के दमिश्क में बड़ा हमला, प्रार्थना के बीच आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया, 20 की मौत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 08:20:29 IST

Syria Suicide Attack : मिडिल ईस्ट इन दिनों अशांत है। ईरान और इजरायल जंग के बीच सीरिया में खूनी रविवार देखा गया। राजधानी दमिश्क एक चर्च में उस वक्त आत्मघाती हमला किया गया जब प्रार्थना सभा चल रही थी। इस हमले में 20 लोगों की जान चली गई है जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सीरिया के एक चर्च में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, दमिश्क के बाहरी इलाके दवेइला में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मार एलियास चर्च के अंदर प्रार्थना कर रहे थे।

ISIS ने कराया हमला?

राज्य समाचार एजेंसी सना द्वारा जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि दमिश्क के दवेइला इलाके में सेंट एलियास चर्च को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। किसी भी समूह ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन सीरियाई गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस समूह का एक सदस्य था।

क्या बोला गृह मंत्रालय 

देश के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आईएसआईएस आतंकवादी समूह से जुड़ा एक आत्मघाती हमलावर सेंट एलियास चर्च में घुस गया। गोलीबारी शुरू कर दी, फिर विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया। सीरिया के सूचना मंत्री हमजा मुस्तफा ने हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य उन नागरिक मूल्यों के खिलाफ है जो हमें एक साथ लाते हैं। हम समान नागरिकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटेंगे।