Gurugram News : हरियाणा के गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की शिक्षिका को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र के साथ कथित यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
यह मामला तब सामने आया जब रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र निवासी छात्र के पिता ने 3 मार्च 2024 को धारूहेड़ा थाना पुलिस में मामले की शिकायत की . शिकायत के अनुसार आरोपी शिक्षिका ने छात्र के साथ कई बार होटल में मुलाकात कर शारीरिक संबंध बनाए. छात्र ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया और सबूत के तौर पर ये वीडियो पुलिस को सौंपे.
पुलिस जांच में सामने आया कि 35 वर्षीय शिक्षिका जो शादीशुदा है,छात्र को बार-बार गुरुग्राम और रेवाड़ी के होटलों में बुलाती थी.जून 2024 में भी वह छात्र को रेवाड़ी के एक होटल में ले गई थी.इसके अलावा आरोपी ने धारूहेड़ा की एक सोसाइटी में नया घर लेकर वहां भी छात्र को बुलाया और उसका शारीरिक शोषण किया.
छात्र का आरोप है कि टीचर उसे अच्छे नंबर दिलाने का लालच देती थी और दबाव बनाकर संबंध बनाती थी.शुरुआत में छात्र ने डर के चलते यह बात किसी को नहीं बताई,लेकिन बाद में उसने अपने पिता को सारी जानकारी दी.
पुलिस ने प्राप्त वीडियो सबूतों के आधार पर 13 मार्च को आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया.गिरफ्तारी से बचने के लिए टीचर ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया.इसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ित छात्र की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्हें इस मामले की कोई जानकारी पहले से थी.