News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • इनका अपराध अक्षम्य…अखिलेश ने लिया बड़ा एक्शन, 3 सपा विधायकों को पार्टी से किया आउट

इनका अपराध अक्षम्य…अखिलेश ने लिया बड़ा एक्शन, 3 सपा विधायकों को पार्टी से किया आउट

akhilesh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 10:00:01 IST

लखनऊ। सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है। निकाले गए विधायकों में गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय और गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह हैं। इनके ऊपर सांप्रदायिक और विभाजनकारी सियासत करने का आरोप लगा है।

पीडीए विरोधी विचारधारा

सपा ने अपना सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में विधायक गोशाईगंज अभय सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह और विधायक ऊँचाहार मनोज कुमार पाण्डेय को पार्टी से निष्कासित करती है।

विश्वसनीय रहो

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहाँ रहें, विश्वसनीय रहें।

बीजेपी खेमे में आ रहे थे नजर

पिछले कुछ समय से सपा के ये तीनों विधायक भाजपा के खेमे में नजर आ रहे थे। राज्यसभा चुनाव के दौरान इन्होंने क्रॉस वोटिंग करके भाजपा समर्थित कैंडिडेट को वोट किया था। इस वोट के कारण बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ जीत गए थे जबकि सपा उम्मीदवार आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा था।