गाजियाबाद : गाजियाबाद में दबंगई परवान पर है। क्राइम के ग्राफ की बात की जाए तो गाजियाबाद अव्वल पर होगा। सबसे बढ़कर यहां के लोग जो छोटी-छोटी बात पर एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला राजनगर एक्सटेंशन के एक रेस्टोरेंट से सामने आया है। जिसमें 6 जून को तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में शामिल तीन और आरोपियों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर अक्षित त्यागी ने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोदीनगर के शाहजहांपुर निवासी अभिषेक, नंदग्राम निवासी सत्यप्रकाश और लोहिया नगर निवासी इमरान के रूप में हुई है। ये तीनों आपस में दोस्त हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि 6 जून को उनके कुछ दोस्त रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहां खाना देर से परोसे जाने को लेकर उनका रेस्टोरेंट प्रबंधक के साथ विवाद हो गया। गुस्से में उनके दोस्तों ने मिलकर प्रबंधक के साथ मारपीट की और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने बताया कि उनके दोस्तों के बुलावे पर वे भी रेस्टोरेंट पहुंचे थे।
यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। इस फुटेज ने पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण मदद की। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।