News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • मेरठ के मेडिकल कॉलेज में 13 साल की मासूम से दरिंदगी, ऑपरेशन कराने हुई थी भर्ती

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में 13 साल की मासूम से दरिंदगी, ऑपरेशन कराने हुई थी भर्ती

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 11:51:38 IST

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश जिसे आजकल उत्तम प्रदेश के नाम से भी जाना जा रहा है। महिला अपराध में सभी को पीछे छोड़ने में लगा हुआ है। रेप की वारदातों की बात की जाए तो यहां चाहे शादीशुदा महिला हो, लड़की हो, बच्ची हो किसी को भी छोड़ा नहीं जा रहा है। यहां जी रहे दरिंदे मासूम बच्चियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मेरठ से सामने आया है जहां एक मेडिकल कॉलेज में पैर का ऑपरेशन कराने भर्ती हुई 13 साल की नाबालिग के साथ एक पेशेंट के रिश्तेदार ने घिनौनी हरकत की है। घटना के बाद बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया जा रहा है।

पैर का इलाज करने हुई थी भर्ती

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 13 साल की बेटी पैर से परेशान है। जिसकी वजह से वह उसे 20 जून को मेडिकल कॉलेज के बोन डिपार्टमेंट में एडमिट कराया था। इसी वार्ड में मुरादाबाद का मोहित नाम का युवक भी भर्ती था। मौहित का पैर कटा हुआ था जिसकी वजह से उसकी मदद के लिए उसका भाई रोहित रह रहा था। बताया जा रहा है कि नाबालिग शनिवार की रात बाथरूम गई थी। उस दौरान रोहित भी वहां चला गया जहां उसने नाबालिग को बंधक बनाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है।

पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

बहुत देर होने पर जब बेटी वापस न आई तो मां ने जाकर देखा बेटी से जब पूछा तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में मां को बताया। सुबह होते ही मां ने पुलिस और अस्पताल के डॉक्टर को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। घटना के बाद से ही आरोपी रोहित मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया है। बच्ची के बयान लिए गए हैं जिससे रेप की पुष्टि हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने देर रात आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।