News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी : तीन मुल्कों से हो रही थी स्मगलिंग, एक करोड़ की बर्मा टीक लकड़ी पकड़ी

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी : तीन मुल्कों से हो रही थी स्मगलिंग, एक करोड़ की बर्मा टीक लकड़ी पकड़ी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 12:28:12 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने स्मगलिंग के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए लगभग एक करोड़ रुपये की कीमत विदेशी बर्मा टीक लकड़ी की खेप पकड़ी है। यह खेप म्यांमार से अवैध रूप से भारत लाई जा रही थी, जिसमें तीन देशों म्यांमार, नेपाल और भारत के सड़क मार्गों का इस्तेमाल किया गया। गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर अनिल राजपूत की विशेष टीम ने अंजाम दिया, जिसे पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

ऐसे जाल में फंसाया

जानकारी के अनुसार, दो तस्कर इस कीमती लकड़ी को स्क्रैप के रूप में छिपाकर हरियाणा ले जा रहे थे। तस्करों ने म्यांमार से लकड़ी को पहले नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया और फिर सड़क मार्ग के जरिए गाजियाबाद पहुंचे। गाजियाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर भोजपुर थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और स्क्रैप की आड़ में छिपाई गई बर्मा टीक लकड़ी की बड़ी खेप बरामद की।

अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग रैकेट के खिलाफ कार्रवाई

इस कार्रवाई ने न केवल तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग रैकेट के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और सक्रियता को भी उजागर किया। इंस्पेक्टर अनिल राजपूत और उनकी टीम की इस उपलब्धि की सराहना हो रही है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस स्मगलिंग नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके।