Sonam raja raghuvanshi murder case : इंदौर का राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्याकांड को अब एक महीना बीत चुका है,लेकिन हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं.इस कड़ी में अब एक और अहम खुलासा हुआ है. खुलासा एक नए किरदार का हुआ है जिसका नाम है लोकेंद्र तोमर.पुलिस के अनुसार लोकेंद्र ने न केवल राजा की हत्या के बाद आरोपी सोनम रघुवंशी को छिपने में मदद की,बल्कि हत्या से जुड़े सबूतों को भी नष्ट करने की साजिश में भूमिका निभाई.
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि लोकेंद्र तोमर ने सोनम को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद छिपने के लिए फ्लैट उपलब्ध कराया था. लोकेंद्र ने इस फ्लैट की व्यवस्था प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के जरिए की गई थी. सिलोम जेम्स पहले से पुलिस की हिरासत में है.एक न्यूज चैनल ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सिलोम जेम्स के मोबाइल की चैटिंग से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. चैट्स में यह स्पष्ट हुआ है कि लोकेंद्र तोमर ने सिलोम पर दबाव बनाकर सोनम का बैग जलाने को कहा था. इस बैग में राजा और सोनम के मोबाइल फोन, गहने, नकदी और संभवतः हत्या से जुड़े कई अहम सबूत भी मौजूद थे.
सिलोम जेम्स की पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उसने लोकेंद्र के साथ मिलकर उस बिल्डिंग को तीन लाख रुपये प्रति माह के किराये पर लीज पर लिया गया था. इस फ्लैट में सोनम को छिपाया गया था.दोनों आरोपी इसे प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर इस्तेमाल करते थे और विभिन्न किरायेदारों को वहां रहने के लिए जगह देते थे.
बता दें कि लोकेंद्र तोमर मूल रूप से ग्वालियर का निवासी है.उसकी गिरफ्तारी के लिए मेघालय और इंदौर पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार दबिश कर रही हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लोकेंद्र के पास हत्या से संबंधित कई अहम सबूत हो सकते हैं,जिसमें राजा की पिस्टल,नकदी,गहने और मोबाइल फोन शामिल हैं.
सोनम की गिरफ्तारी के तुरंत बाद लोकेंद्र ने कथित रूप से सिलोम जेम्स पर दबाव बनाया कि वह फ्लैट से सभी चीजें हटाकर जला दे, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके.जांच एजेंसियों का मानना है कि राजा और सोनम के मोबाइल फोन में हत्या की साजिश से जुड़े डिजिटल सबूत हो सकते थे,जिनका नष्ट किया जाना पूरे केस की दिशा बदल सकता है.
अब तक इस केस में सोनम रघुवंशी समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.लोकेंद्र तोमर आठवां ऐसा नाम है,जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश है.उसके पकड़े जाने से इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की कई परतें खुलने की उम्मीद है.