News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • पूर्व भारतीय कप्तान का छलका दर्द…कहा- मेरे नाम भी होते 50 से ज्यादा शतक

पूर्व भारतीय कप्तान का छलका दर्द…कहा- मेरे नाम भी होते 50 से ज्यादा शतक

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 16:06:03 IST

Most centuries for India : पूर्व भारतीय कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली के नाम पूरे करियर में 38 शतक है. वो भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर हैं. लेकिन फिर भी दादा को अपने करियर में कई शतक से चूकने का अफसोस है.

भारत के लिए 38 शतक

भारत के लिए खेलते हुए सौरव गांगुली 311 वनडे इंटरनेशनल और 113 टेस्ट मैच में 18575 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 38 शतक जमाए. लेकिन वो अपने इन उपलब्धियों से काफी खुश नहीं लग रहे. बता दें कि 2008 में गांगुली ने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल,उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके 17 साल बाद अब सौरव गांगुली का दर्द छलका है.

30 बार बनाया 80 से ज्यादा स्कोर

दरअसल बीते दिनों एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जब उन से पुछा गया कि वो पुराने गांगुली को क्या सलाह देंगे तो गांगुली ने कहा कि मैं अपने करियर में कई बार शतक लगाने से चूक गया. जिसका मुझे अफसोस है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मैंने कई बार 90 और 80 रन बनाए लेकिन ये शतक में नहीं बदल सका. जानकारी के लिए बता दें कि गांगुली अपने पूरे करियर में 30 बार 80 के स्कोर से ज्यादा और शतक पूरा करने से पहले ही आउट हो गए.

भारते के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
  • विराट कोहली: 82 शतक
  • रोहित शर्मा: 49 शतक
  • राहुल द्रविड़: 48 शतक
  • वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली: 38-38 शतक