कालीगंज/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी-टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनावी जीत के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जश्न आयोजन किया, जिसमें एक दुखद घटना घटित हो गई। बताया जा रहा है कि जीत के जश्न में एक विस्फोट हुआ, जिसमें 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
इस घटना को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टी- कांग्रेस और बीजेपी के नेता टीएमसी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर कालीगंज और राजधानी कोलकाता समेत कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया है।