News India 24x7
  • होम
  • देश
  • डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान और इजराइल में सीजफायर का ऐलान, खामेनेई का इंकार, कहा- हमने नहीं दिया ऐसा कोई प्रस्ताव

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान और इजराइल में सीजफायर का ऐलान, खामेनेई का इंकार, कहा- हमने नहीं दिया ऐसा कोई प्रस्ताव

Iran-Israel War
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2025 07:29:07 IST

Iran Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने ईरान और इजरायल के बीच में सीजफायर करा दिया है। इसके साथ ही 12 दिनों तक चला युद्ध खत्म हो गया है हालांकि ईरान ने ट्रंप के बयान को झूठा ठहरा दिया है। ईरान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। पहले इजरायल को हमले रोकने पड़ेंगे।

बाद में लेंगे अंतिम निर्णय

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है–जैसा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है: इजरायल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया है न कि इसके विपरीत। अभी तक, युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई “समझौता” नहीं हुआ है, बशर्ते इजरायली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले बंद कर दे, उसके बाद हमारा जवाबी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। हमारे सैन्य अभियानों की समाप्ति पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।