News India 24x7
  • होम
  • देश
  • गुप्त विदेश यात्रा पर फिर रवाना हुए राहुल? नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा-कांग्रेस में टकराव

गुप्त विदेश यात्रा पर फिर रवाना हुए राहुल? नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा-कांग्रेस में टकराव

rahul gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2025 10:42:54 IST

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आपस में भीड़ गए हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो राहुल की विदेश यात्रा को लेकर सवाल उठा रहे। अब कांग्रेस ने भी अमित मालवीय के पोस्ट पर जवाब दिया है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?

बार-बार गायब हो रहे राहुल

अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है- राहुल गांधी पिछले हफ्ते ही विदेश में गुप्त छुट्टी पर गए थे। अब वो फिर से एक अज्ञात स्थान पर विदेश चले गए हैं। आखिर राहुल ऐसे बार-बार गायब क्यों हो रहे हैं? ऐसा क्या है जो उन्हें बार-बार अपने देश से दूर रखता है? लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें भारत के लोगों को जवाब देना चाहिए।

लंदन गए हैं राहुल गांधी

अमित मालवीय के इस पोस्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लिखा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय हमेशा की तरह अपनी गंदी चालें चल रहा है। इन गंदी चालों के अतिरिक्त उसे और कुछ नहीं आता। राहुल गांधी अपनी भतीजी के स्नातक समारोह में शामिल होने लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे।