News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद में चार बच्चों का पिता बना हैवान : 20 साल की युवती का पहले अपहरण फिर बंधक बनाकर किया निकाह..

गाजियाबाद में चार बच्चों का पिता बना हैवान : 20 साल की युवती का पहले अपहरण फिर बंधक बनाकर किया निकाह..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2025 11:50:36 IST

Ghaziabad : गाजियाबाद से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती ने चार बच्चों के बाप आबिद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आबिद उसी इलाके में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। युवती का कहना है कि आबिद ने उसका अपहरण कर जबरन निकाह किया और उसे बंधक बनाकर रखा। इस दर्दनाक घटना के बाद से वह सदमे में है।

शादी कर बंधक बनाकर रखा

घटना 7 जून की है, जब आबिद के दोस्त शाहरुख युवती को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां पहले से मौजूद आबिद और एक मौलवी ने युवती से जबरदस्ती कागजात पर हस्ताक्षर करवाए और आबिद के साथ निकाह करवा दिया। इसके बाद युवती को बुलंदशहर ले जाकर बंधक बनाकर रखा गया। पीड़िता ने किसी तरह 12 जून को अपने पिता से संपर्क किया, जिन्होंने बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र पहुंचकर उसे छुड़ाया  और घर वापस लाए। युवती का आरोप है कि इस दौरान आबिद शालीमार गार्डन में अपनी दुकान चलाता रहा और शक से बचने के लिए युवती की तलाश का दिखावा करता रहा।

किसी को बताने पर जान से मारने की दे डाली धमकी

युवती ने बताया कि शाहरुख ने उसे रास्ते में रोककर बातों में उलझाया और फिर अपने घर ले गया, जहां यह सारी घटना घटी। उसने यह भी कहा कि आबिद और शाहरुख उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में 22 जून को युवती ने पुलिस में एक और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की प्रारंभिक शिकायत को अपहरण और बंधक बनाने की धाराओं में बदलकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद