नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में मजीठिया को गिरफ्तार किया है। पहले ब्यूरो के अधिकारियों ने राज्य में 25 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, इसके बाद मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी को लेकर बिक्रम सिंह मजीठिया ने राज्य की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सतर्कता विभान ने उन्हें परेशान करने के लिए मंगलवार को नई एफआईआर दर्ज की है।
मजीठिया की गिरफ्तारी पर AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई नेता चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। कानून तोड़ने वाला चाहे जितना भी ताकतवर हो, उसे शिकंजे में लिया जाएगा।
बता दें कि पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया साल 2021 के एक मादक पदार्थ मामले में इस वक्त जांच का सामना कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मजीठिया के घर पर छापेमारी किस मामले को लेकर हुई है। मालूम हो कि मजीठिया शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख और पंजाब पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं।