News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ढेर, TTP ने वजीरिस्तान में मार गिराया

अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ढेर, TTP ने वजीरिस्तान में मार गिराया

Pakistani officer- Abhinandan Vardhaman
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2025 21:15:20 IST

नई दिल्ली। भारत की वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सेना का कमांडर मोइज अब्बास ढेर हो गया है। अब्बास मंगलवार को एक हमले में मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमला किया, जिसमें दो सैन्य अधिकारी मारे गए। बताया जा रहा है कि इनमें से एक मोइज अब्बास भी था।

पाकिस्तान में गिरा था अभिनंदन का विमान

बता दें कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी। इसके जवाब में भारत की वायुसेना ने ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन फाइटर जेट से पाकिस्तान के आधुनिक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। हालांकि, उनका विमान पाकिस्तान की सीमा में गिर गया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को कैद कर लिया था।

मोइज अब्बास ने ही अभिनंदन का पकड़ा

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मोइज अब्बास का नाम काफी चर्चा में आया था। कई पाकिस्तानी मीडिया चैनलों ने दावा किया था कि अभिनंदन को पकड़ने वाला पहला पाकिस्तानी अफसर मोइज अब्बास ही था। इस दौरान मोइज अब्बास ने कई इंटरव्यू भी दिए थे। इंटरव्यू में उसने बताया था कि कैसे उनका सामना अभिनंदन वर्धमान से हुआ था।

यह भी पढ़ें-

गुप्त विदेश यात्रा पर फिर रवाना हुए राहुल? नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा-कांग्रेस में टकराव