Zohran Mamdani: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी चर्चा में हैं। उनके चर्चा में रहने की मुख्य वजह है, उनका न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए प्राइमरी चुनाव जीत लेना। जोहरान ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्युमो को हराया है। 33 साल के जोहरान अमेरिका में हिंदी बोलकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। नवंबर में होने वाले मुख्य चुनाव को वो जीत लेते हैं तो फिर वो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बनेंगे।
मंगलवार रात आये डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव के नतीजों में उन्हें विजेता घोषित किया गया। उनकी जीत पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर लिखा- जोहरान 100 फीसदी पागल वामपंथी है। ट्रंप इससे पहले भी उन्हें कई बार निशाने पर ले चुके हैं।
जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक हैं। वो कई बार पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। इसी साल मई 2025 में फोकस के मंच से जोहरान ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से की थी।
आपको बता दें कि ममदानी का जन्म साल 1991 में युगांडा में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफ़ेसर रहे हैं। उनकी मां भारतीय-अमेरिकी फिल्म की निर्देशक मीरा नायर हैं, जो हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। मीरा नायर ‘मानसून वेडिंग’ और ‘सलाम बॉम्बे’ जैसी फ़िल्मों के जरिये प्रशंसा पा चुकी हैं। साल 2018 में ममदानी को अमेरिका की नागरिकता मिली थी। उनकी पत्नी सीरियाई मूल की कलाकार रमा दुवाजी हैं।
मेक्सिको में जश्न में डूबे लोगों पर गोलीबारी, 12 की मौत, 20 घायल
अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ढेर, TTP ने वजीरिस्तान में मार गिराया