Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आज बड़ा हादसा हुआ है। जहां बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 52 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। घटना के बाद पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और मृतकों के शव को पोस्टमोर्टम के लिए ले जाया गया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी प्राइवेट बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इटावा के सैफई इलाके में हादसे का शिकार हुई है। जैसे ही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास पहुंची, अचानक एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरी। पूछताछ में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 80 लोग सवार थे जो बिहार से दिल्ली जा रहे थे। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला सईदा खातून जो नेपाल से है दूसरा 55 साल के मनोज कुमार थे जो बिहार के दरभंगा के रहने वाले थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया। इटावा के डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच और हालात का जायजा लिया। पुलिस घटना का कारण जुटाने में लगी है।