News India 24x7
  • होम
  • उत्तराखंड
  • क्या मजाक है… पूर्व भाजपा विधायक का अभिनेत्री उर्मिला के साथ दूसरी शादी से इंकार, वायरल शादी को बताया फिल्मी सीन

क्या मजाक है… पूर्व भाजपा विधायक का अभिनेत्री उर्मिला के साथ दूसरी शादी से इंकार, वायरल शादी को बताया फिल्मी सीन

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 16:13:39 IST

BJP : उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाले कथित विवाह विवाद पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर से शादी नहीं की है. उनका दावा है कि वायरल हो रही शादी की तस्वीरें दरअसल उनकी आने वाली फिल्म भाभी जी विधायक हैं के एक दृश्य का हिस्सा हैं,जिसे वह प्रोड्यूस कर रहे हैं. सुरेश राठौर का स्पष्टीकरण उस समय आया है जब भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने राठौर को अनुशासनात्मक नोटिस भेजते हुए उनसे पूछा कि यह कथित विवाह राज्य में प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रावधानों के अनुरूप कैसे है. गौरतलब है कि उत्तराखंड UCC को लागू करने की दिशा में अग्रसर है और इसके तहत बहुविवाह एक दंडनीय अपराध माना गया है. राठौर ने अब तक अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि सप्ताह भर पहले सहारनपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर को खुलेआम अपनी पत्नी घोषित करते हुए कहा था कि उर्मिला का प्यार जीत गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब उर्मिला उनके परिवार का हिस्सा हैं. यह बयान कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद अभिनेत्री ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का नाम बदलकर उर्मिला सुरेश राठौर कर लिया और शादी को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए.

अब पलटे राठौर,कहा फिल्मी सीन था

मामले में ताजा बयान में राठौर ने दावा किया कि यह सब एक फिल्म का हिस्सा है. इसमें न कोई शादी का प्रमाण पत्र है,न सिंदूर,न माला. ये सीन मेरी फिल्म भाभी जी विधायक हैं के हैं,जिसे मैं खुद प्रोड्यूस कर रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इसे वास्तविक विवाह मान रहे हैं,वे गलतफहमी में हैं.

अभिनेत्री का दावा नेपाल में हुई थी शादी

दूसरी ओर अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी और राठौर की शादी नेपाल में एक निजी समारोह में हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि राठौर पहले सार्वजनिक रूप से उन्हें अपनी पत्नी मान चुके हैं और अब फिल्म का हवाला देकर पलटना न सिर्फ उनका अपमान है बल्कि पूरे रिश्ते का उपहास भी है.

बता दें कि यह विवाद करीब एक साल पहले तब शुरू हुआ था, जब राठौर ने खुद को दलितों का एक आध्यात्मिक नेता बताते हुए उर्मिला को अपनी शिष्या बताया था. कुछ महीनों बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने शादी कर ली है. बाद में दोनों के बीच विवाद हुआ और राठौर ने उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया,जबकि उर्मिला ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी. हालांकि हाल के बयानों में राठौर ने कहा कि अब उन सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है.

Tags

BJP MLA