Noida News : गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों को नए थाना प्रभारी मिले हैं, कुछ दिनों पहले क्राइम मीटिंग में लक्ष्मी सिंह ने तीनों थानों में मिल रही लापरवाही के चलते तीनों थानों के प्रभारी हटाए थे उसके बाद से थाने खाली पड़े थे। आज गुरुवार को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इन थानों को नए थाना प्रभारी दिए हैं। साथ ही डायल 112 और आईटी सेल सेंट्रल नोएडा में को भी निरीक्षकों को भेजा गया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर से मिली जानकारी के मुताबिक, ईकोटेक 3 में तैनात निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय को प्रभारी डायल 112 में भेजा गया है, वाचक पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा अजय कुमार सिंह को ईकोटेक 3 थाना प्रभारी बनाया गया। देवेंद्र शंकर पाण्डेय को पुलिस लाइन से आईटी सेल सेंट्रल नोएडा बनाया गया। प्रभारी डायल 112 सर्वेश चंद्र को नॉलेज पार्क थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय कार्यालय उप निरीक्षक विपिन को एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी बनाया गया है।
आपको बता दे की क्राइम मीटिंग में सीपी लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही मिलने पर तीनों थाना प्रभारियों को हटाया था साथ ही छह चौके इंचार्ज को भी सस्पेंड किया था जिसके बाद से इन सभी थानों को नए थाना प्रभारी मिल गए हैं।