नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक लेख ने पार्टी के अंदर सियासी तूफान ला दिया है। थरूर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक मंचों पर भूमिका की प्रशंसा ने कांग्रेस नेतृत्व को असहज कर दिया है। अब पार्टी के भीतर से ही तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
इस पूरे विवाद में अब कांग्रेस सांसद मानिक टैगोर खुलकर सामने आए हैं। टैगोर ने बिना नाम लिए थरूर पर तीखा तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, उड़ने के लिए अनुमति मत मांगो। पक्षियों को उड़ने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन आज के समय में एक स्वतंत्र पक्षी को भी आसमान में देखना पड़ता है… बाज, गिद्ध और चील हमेशा शिकार करते रहते हैं। स्वतंत्रता मुफ़्त नहीं है, खासकर तब जब शिकारी देशभक्ति को पंख की तरह पहनते हैं।
बता दें कि टैगोर का यह बयान सीधे तौर पर थरूर के एक्स पर किए गए पोस्ट के जवाब में है। इससे पहले थरूर ने लिखा था, ‘पंख उड़ाने की इजाजत मत मांगो पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं है।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इससे पहले थरूर की पोस्ट पर कहा था, ‘जिसको जो लिखना है, वह लिखे। हम उस पर दिमाग नहीं लगाना चाहते। हम देश के लिए लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। हम किसी की बात पर ध्यान नहीं देते।’
कनिका कटियार, नई दिल्ली।