News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • सीएम योगी ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर यात्रियों का किया स्वागत, ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की घोषणा

सीएम योगी ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर यात्रियों का किया स्वागत, ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की घोषणा

CM Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 19:40:53 IST

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद के दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सुबह उन्होंने साहिबाबाद में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद दोपहर में वे इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रियों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने यात्रियों को सम्मानित करते हुए उन्हें उपहार के रूप में एक किट भी दी। उन्होंने घोषणा की कि यात्रा समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक यात्री को एक लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करेगी। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा न केवल आध्यात्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है

ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने इस दौरान गाजियाबाद के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद को ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण और संचालन अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक समय गाजियाबाद को अपराध का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब यह शहर तेजी से विकसित और आधुनिक शहरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है। उन्होंने गाजियाबाद की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर में अब अपना एयरपोर्ट, मेट्रो और देश की पहली रैपिड रेल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें-

नोएडा से बड़ी खबर : इन तीन थानों को मिले नए थाना प्रभारी.. जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी