News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • Noida International Airport : जेवर एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस का सुरक्षा कवच, इस हाई सिक्योरिटी से लैस होगा

Noida International Airport : जेवर एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस का सुरक्षा कवच, इस हाई सिक्योरिटी से लैस होगा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2025 13:19:46 IST

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस खास इंतजाम कर रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यूपी पुलिस की टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्दी शुरू होने वाले इस एयरपोर्ट पर एक रक्षा कवच तैयार किया जा रहा है जिसमें परिसर के अंदर 7 फीट की नई चारदीवारी बनाई गई है। रक्षा कवच की मजबूती के लिए 360 डिग्री कैमरा और नंगे तारों के जाल बिछाया गया है। इसके अलावा हाई रेजोल्यूशन कैमरों से भी परिसर पर नजर रखी जाएगी।

रोबोटिक सिस्टम किया सेट

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बम निष्क्रिय करने की क्षमता रखने वाले रोबोटिक सिस्टम लगाया जा चुका है। बैलिस्टिक सुरक्षा से लैस मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी भी तैनाती के लिए तैयार हैं। अधिकारियों का कहना है कि डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) पूरे देश के एयरपोर्ट और विमान परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसी क्रम में तैयारी तेजी से हो रही है।

तीसरी आंख में कैद होगी परिसर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट पर भी बीसीएएस की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के अनुसार विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रदान कर रहा है। बीसीएएस की एसओपी के अनुसार, एयरपोर्ट पर रनवे की सुरक्षा के सही इंतजाम किए जा रहे हैं। 4200 मीटर के रनवे पर 50 मीटर पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए है। साथ ही हर 100 मीटर पर 360 डिग्री नजर रखने के लिए भी अलग से कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।

131 पुलिस कर्मियों को लखनऊ भेजा

एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी 1030 सीआईएसएफ जवानों को दी जा रही है। जिनको स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही जवानों की तैनाती के लिए मंजूरी दे चुका है। वहीं नोएडा पुलिस के 131 पुलिस कर्मियों को भी एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए विशेष ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है। नोएडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत देने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए रोबोटिक सिस्टम का ट्रायल भी पूरा कर लिया है।