News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका को खोखला कर रहे हैं, लोकतंत्र अब… ट्रंप पर जमकर बरसे बराक ओबामा

अमेरिका को खोखला कर रहे हैं, लोकतंत्र अब… ट्रंप पर जमकर बरसे बराक ओबामा

Donald Trump-Barack Obama
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2025 18:56:53 IST

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला बोला है। अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट के हार्टफोर्ड शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओबामा ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। इसके सात ही उन्होंने युवाओं से देश को बचाने की अपील की है।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्या कहा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज जो भी लोग अमेरिका में सरकार चला रहे हैं, वो हमारे लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र में जरूरी है कि सरकार के गलत कामों का विरोध हो। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब ऐसा नहीं हो रहा है।

ट्रेड वॉर से देश की गरिमा को खतरा

बराक ओबामा ने कहा कि आज व्यापारिक सौदों के जरिए डराया जा रहा है, जो न सिर्फ आर्थिक नहीं बल्कि नैतिक रूप से भी बहुत गलत है। ओबामा ने अपने कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि चीन ने बढ़ती ताकत के बाद भी टैरिफ जैसे उपायों का गलत इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि यह अमेरिका की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने ट्रेड वॉर को गलत बताते हुए कहा कि इससे अमेरिका की गरिमा खतरे में आ जाती है।

यह भी पढ़ें-

भारत के साथ अमेरिका के बिग डील की ये है असली वजह …! चीन से ट्रंप की दोस्ती का इंडिया पर क्या पड़ेगा असर