News India 24x7
  • होम
  • Others
  • 1 जुलाई 2025 से ढीली करनी पड़ेगी जेब… रेलवे टिकट, LPG सिलेंडर, बैंकिंग सहित इन चीजों की कीमत में आएगी उछाल

1 जुलाई 2025 से ढीली करनी पड़ेगी जेब… रेलवे टिकट, LPG सिलेंडर, बैंकिंग सहित इन चीजों की कीमत में आएगी उछाल

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2025 10:37:39 IST

New Rules July 2025 : जून के खत्म होने में अब कुछ दिन रह गए हैं और जुलाई का महीना देशवासियों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. 1 जुलाई 2025 से कुछ ऐसे नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है. ये बदलाव रेलवे टिकट बुकिंग, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों, पैन कार्ड की प्रक्रिया, बैंकिंग चार्जेस और क्रेडिट कार्ड से जुड़े हैं.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और व्यावसायिक (कमर्शियल) एलपीजी सिलेंडरों की कीमत की समीक्षा की जाती है. इसी प्रक्रिया के तहत 1 जुलाई 2025 को एलपीजी के नए रेट्स जारी किए जाएंगे. यदि कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो इसका सीधा असर आपके मासिक बजट पर पड़ेगा.

नया PAN कार्ड अब बिना आधार नहीं बनेगा

1 जुलाई 2025 से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मतलब है कि बिना आधार कार्ड के अब नया PAN जारी नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक अपना PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक यह काम अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा. सरकार का यह कदम टैक्स चोरी और फर्जी PAN कार्ड बनवाने जैसे मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से ट्रेन टिकट बुकिंग और किराये में बदलाव की घोषणा की है. जिसके तहत नॉन-एसी क्लास में किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है. वहीं एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अब  किसी भी क्लास में कुल सीटों की अधिकतम 25% तक ही वेटिंग टिकट जारी किए जाएंगे. उदाहरण के लिए, यदि किसी कोच में 100 सीट हैं, तो केवल 25 वेटिंग टिकट ही मिल सकेंगे. हालांकि,महिला और दिव्यांग यात्रियों को इस नियम में छूट दी गई है.

तत्काल टिकट बुकिंग के नियम सख्त

1 जुलाई से तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है. वहीं 15 जुलाई से टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP अनिवार्य होगा. OTP के बिना टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी और रेल एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.

जुलाई में बैंक रहेंगे 13 दिन बंद

जुलाई 2025 में बैंकों में कुल 13 छुट्टियां रहेंगी. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के लोकल त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं. यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो इसे समय रहते निपटाने की सलाह दी जाती है. डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे ATM, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग काम करते रहेंगे, लेकिन चेक क्लियरेंस, RTGS और NEFT सेवाओं में देरी हो सकती है.

क्या होता है ई-वोटिंग ? मोबाइल से मतदान करने वाला बिहार बनेगा पहला राज्य

जुलाई 2025 से लागू होने जा रहे ये बदलाव आम लोगों की जेब पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन नियमों की जानकारी रखें और पहले से ही अपनी आर्थिक और दैनिक योजनाएं उसी के अनुसार बनाएं. चाहे वह बैंक से जुड़ा काम हो, यात्रा की योजना हो या फिर PAN कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया ,इसे समझना और समय पर कदम उठाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

Tags

Aadhaar LPG PAN