News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गंदा है पर धंधा है : गाजियाबाद में डेटिंग ऐप का मायाजाल, क्लब और कैफे में चलता था खेल…

गंदा है पर धंधा है : गाजियाबाद में डेटिंग ऐप का मायाजाल, क्लब और कैफे में चलता था खेल…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2025 15:24:06 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने क्लबों और कैफे में कथित अनैतिक गतिविधियों और धोखाधड़ी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने आरोप लगाया है कि राजनगर आरडीसी क्षेत्र में चल रहे कई क्लब और कैफे, जैसे हार्टबीट, जी-टैक्स, विंटेज, टीजीपी, क्रिस्टल, एलेक्स, और दा ग्रैंड, में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इन जगहों पर न केवल अवैध गतिविधियां चल रही हैं, बल्कि डेटिंग ऐप्स के जरिए युवाओं को ठगा भी जा रहा है।

पुलिस ने की कार्रवाई

पिंकी चौधरी ने क्लब में काम करने वाली एक पीड़िता का हवाला देते हुए कहा कि एक युवती को काम छोड़ने पर बुरी तरह मारा गया, जिसके सिर पर 18 टांके आए। इस मामले में पुलिस ने केवल धारा 151 के तहत कार्रवाई की, जो उनके अनुसार अपर्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन क्लबों और कैफे को जल्द बंद नहीं किया गया, तो हिंदू रक्षा दल रविवार को कविनगर थाने का घेराव करेगा। उन्होंने क्लब संचालकों के नाम भी सार्वजनिक किए, जिनमें मोहित जायसवाल, जावेद मुरादनगर, मनीष कुमार, मनीकांत , राहुल गुप्ता, राहुल वर्मा, और अन्य शामिल हैं।

डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी का खेल

लड़की ने यह भी खुलासा किया कि इन क्लबों में डेटिंग ऐप्स के माध्यम से सुनियोजित धोखाधड़ी की जा रही है।  उनके अनुसार, कुछ लोग लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर डेटिंग ऐप्स पर युवकों से चैट करते हैं। चैट के दौरान, वे युवकों को क्लब या उसके आसपास मिलने के लिए बुलाते हैं। जब युवक वहां पहुंचता है, तो उसे एक ऐसी लड़की से मिलवाया जाता है, जिसे चैट में इस्तेमाल किए गए नाम और पूरी डिटेल्स पहले ही दे दी जाती हैं। यह लड़की युवक को क्लब के अंदर ले जाती है, जहां खाने-पीने के सामान का कई गुना अधिक बिल थमाया जाता है।

 हिंदू रक्षा दल ने लगाया आरोप

न्यूज इंडिया के पास वो चैट के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध है जो किसी लड़के के आने से पहले लड़की को भेजे जाते थे। उदाहरण के तौर पर, एक मामले में 20 रुपये की पानी को बोतल का बिल 100 रुपये जोड़ा गया। यदि युवक बिल चुकाने में असमर्थ होता है, तो उसे धमकाया जाता है या बंधक बनाकर पैसे वसूले जाते हैं। हिंदू रक्षा दल ने आरोप लगाया कि यह एक संगठित गिरोह का काम है, जिसमें नाबालिग लड़कियों को भी बहला-फुसलाकर गलत कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि एक युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पाया गया कि दो ग्रुपों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें एक युवक ने पीड़िता के साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की है और जांच जारी है। हिंदू रक्षा दल ने पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि इन क्लबों और कैफे में अनैतिक गतिविधियों और धोखाधड़ी पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो वे स्वयं इन्हें बंद कराने की कार्रवाई करेंगे। संगठन ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा रविवार को कविनगर थाने का घेराव किया जाएगा। पीड़ित लड़की ने हाथ जोड़कर योगी जी से विनती की है कि योगी जी इस दल से बेटियों को बचा लो।

ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद