News India 24x7
  • होम
  • देश
  • भगवान जगन्नाथ के चरणों में गौतम अडानी, अपने हाथों से बनाया प्रसाद, बोले-जीवन सफल हो रहा

भगवान जगन्नाथ के चरणों में गौतम अडानी, अपने हाथों से बनाया प्रसाद, बोले-जीवन सफल हो रहा

gautam adani
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2025 16:00:32 IST

Rath Yatra: भारत के मशहूर बिजनेसमैन व अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर रथ को प्रणाम किया और उसे हाथों से छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद गौतम अडानी इस्कॉन के किचन में पहुंचे। अडानी तेज बारिश में भींगते हुए भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे।

बनाईं पूरियां

इस्कॉन के किचन में पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ महाप्रसाद सेवा में भाग लिया। उन दोनों ने पूरियां बनाईं। इसके बाद जमीन पर बैठकर सब्जी और फ्रूट्स काटे। गौतम अडानी ने कहा कि यह एक ऐसा पल है जब मन से अहंकार खत्म हो जाता है और नम्रता का भाव आ जाता है। प्रभु के चरणों में आने का हमें सौभाग्य मिला है। इनके कृपा से सब पाया है। मेरे पास तो कुछ नहीं था और आज सब कुछ है। भारत और ओडिशा के उत्थान के लिए मैंने प्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना की है।

महाकुंभ से आया जीवन में बदलाव

गौतम अडानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ में पहली बार हमने ‘सेवा से साधना’ करने की कोशिश की। आज जगन्नाथ पुरी की भव्य यात्रा में हमने इसमें और आगे जाने का संकल्प लिया है। यहां की व्यवस्थाओं को देखने के बाद, पूरे प्रशासन, ओडिशा सरकार, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने इस पूरी रथ यात्रा को बहुत अच्छे से आयोजित किया है। इसलिए, मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

 

“भारत के संविधान की प्रस्तावना परिवर्तनशील नहीं”, प्रस्तावना विवाद के बीच उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान

 

Tags

Rath Yatra