Noida News:नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाउसिंग सोसाइटियों में समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को कासा ग्रीन्स 1 सोसाइटी के सैकड़ों फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। यह विरोध सेक्टर 63 स्थित बिल्डर कार्यालय पर करीब दो घंटे तक चला। आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद बिल्डर रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। फ्लैट खरीदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वो आंदोलन और तेज करेंगे।
वहीं, सोसाइटी की AOA के सचिव महेश यादव ने बताया कि कासा ग्रीन्स (Noida News) में करीब 250 फ्लैट्स की रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है, जबकि सभी खरीदार न केवल 100% भुगतान कर चुके हैं, बल्कि रजिस्ट्री के लिए स्टांप पेपर भी खरीद चुके हैं। अधिकतर होम बायर्स 2016-17 से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को अंतिम किश्त के तौर पर करीब 6.5 करोड़ रुपये जमा नहीं किए हैं, जिस वजह से 225 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की अनुमति अब तक पेंडिंग है।
एओए सदस्य अनुपमा मिश्रा ने बताया कि लोगों ने अपने खून-पसीने की कमाई लगाकर ये घर खरीदे, अब जब वो घर में रह रहे हैं, तब भी रजिस्ट्री नहीं हो रही। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, डीएम ऑफिस और संबंधित विभागों में कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूर होकर निवासियों को बिल्डर के दफ्तर पर प्रदर्शन करना पड़ा है। अनुपमा मिश्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए, वहीं जिला प्रशासन ने कैम्प लगाकर रजिस्ट्री कराने के निर्देश भी दिए, लेकिन बिल्डर की ओर से कोई गंभीर पहल नहीं हुई। इससे नाराज़ होकर फ्लैट खरीदारों ने आज सड़कों पर उतरने का फैसला किया।