Char Dham Yatra : उत्तराखंड में जारी भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बीच चार धाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है.राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
अधिकारियों के अनुसार ऋषिकेश पहुंचे तीर्थयात्रियों को अस्थायी रूप से वहीं रोक दिया गया है,जबकि जो यात्री पहले ही यात्रा पर निकल चुके हैं,उन्हें विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है.प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा शुरू न करें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.
मानसून की दस्तक से पहले बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश और रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और मौसम संबंधित अपडेट्स पर नज़र रखने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने आपातकालीन नंबरों के माध्यम से तत्काल सहायता के लिए संपर्क करने को भी कहा है.
उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान इन जिलों में तेज बारिश, आंधी और भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं.
उत्तराखंड में मानसून के आगमन से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है,वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं.इसके चलते कई जगहों पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.