News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद के थानों में प्रिंटर खराब, FIR की कॉपी के लिए भटक रही जनता, कहां हैं जिम्मेदार?

गाजियाबाद के थानों में प्रिंटर खराब, FIR की कॉपी के लिए भटक रही जनता, कहां हैं जिम्मेदार?

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2025 15:17:32 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद की केंद्रीय कोतवाली में तकनीकी खामियों ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोतवाली के सभी प्रिंटर खराब होने के कारण लोगों को उनकी FIR की कॉपी प्राप्त करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब कोतवाली परिसर में ही डीसीपी सिटी और एसीपी सिटी के कार्यालय मौजूद हैं, फिर भी सिस्टम की खामियां दूर नहीं हो रही हैं।

वापस लौट रहे पीड़ित

कोतवाली में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली के सभी प्रिंटर पिछले कुछ दिनों से खराब हैं और काम नहीं कर रहे हैं। इस कारण FIR की कॉपी उपलब्ध कराने में देरी हो रही है। शिकायतकर्ताओं को या तो बार-बार कोतवाली के चक्कर काटने पड़ रहे हैं या फिर उन्हें बिना कॉपी के ही लौटना पड़ रहा है। प्रदीप ने बताया कि प्रिंटरों की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है

मूलभूत सुविधा नहीं उपलब्ध

कोतवाली में रोजाना दर्जनों लोग FIR दर्ज कराने और उसकी कॉपी लेने आते हैं। खराब प्रिंटरों के कारण न केवल जनता को असुविधा हो रही है, बल्कि पुलिस कर्मियों को भी कार्यवाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक शिकायतकर्ता रामेश्वर सिंह ने बताया कि वह अपनी FIR की कॉपी लेने दो दिन से कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि प्रिंटर खराब है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोतवाली परिसर में ही डीसीपी और एसीपी जैसे बड़े अधिकारियों के कार्यालय हैं, तब भी इतनी मूलभूत सुविधा क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है?

कानूनी प्रक्रिया भी अटकी

यह पहली बार नहीं है जब कोतवाली में इस तरह की तकनीकी खामियां सामने आई हैं। पहले भी बिजली, इंटरनेट, या अन्य उपकरणों की खराबी के कारण जनता को परेशानी झेलनी पड़ी है। एक अन्य शिकायतकर्ता, रीना शर्मा, ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद FIR तो दर्ज हो गई, लेकिन कॉपी न मिलने के कारण वे आगे की कानूनी प्रक्रिया में अटक गई हैं।

कपिल मेहरा- गाजियाबाद