News India 24x7
  • होम
  • पश्चिम बंगाल
  • आपस में भिड़े TMC के दो सांसद, कल्याण बनर्जी बोले- हनीमून से आते ही मुझसे लड़ने लगी महुआ

आपस में भिड़े TMC के दो सांसद, कल्याण बनर्जी बोले- हनीमून से आते ही मुझसे लड़ने लगी महुआ

Kalyan Banerjee and Mahua Moitra
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2025 15:49:49 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो दिग्गज नेता आपस में भिड़ गए हैं। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच कोलकाता रेप केस को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है। पहले महुआ मोइत्रा ने कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस को लेकर कल्याण पर हमला बोला, इसके बाद कल्याण बनर्जी ने पलटवार करते हुए महुआ की निजी जिंदगी पर कटाक्ष किया है।

कल्याण बनर्जी ने किया कटाक्ष

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की निजी जिंदगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का परिवार तोड़ दिया है जो पिछले 40 साल से शादीशुदा था। बता दें कि कल्याण बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ महुआ की शादी का जिक्र कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महुआ हनीमून से लौटने के बाद मुझसे लड़ने लगी हैं। महुआ मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा रही हैं, सच देखा जाए तो वो खुद क्या हैं? उन्होंने एक 65 साल के व्यक्ति की 40 साल की शादी तुड़वा दी है।

दोनों नेताओं के बीच झगड़े की वजह

बता दें कि कोलकाता रेप केस की पीड़िता को ही नसीहत देते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि वो किन लोगों के साथ बाहर जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे लोगों के साथ घूमने जा रहे हैं, उन्हें उनके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। कल्याण बनर्जी के इस बयान से तृणमूल कांग्रेस ने किनारा कर लिया और इसे उनका निजी बयान बताया है। वहीं कल्याण को जवाब देते हुए महुआ ने X पोस्ट कर कहा है कि महिलाओं के प्रति घृणा किसी भी पार्टी लाइन से परे है। टीएमसी को जो बातें बाकी दलों से अलग करती हैं वो ये है कि हम हमेशा ऐसी घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ें-

संविधान को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का विवादित बयान, कहा-इसने देश और समाज को…