बेंगलुरु/नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा आम हो गई है। हर 15-20 दिन में बेंगलुरु और दिल्ली के सियासी गलियारों में यह चर्चा शुरू हो जाती है कि कर्नाटक में जल्द ही सिद्धारमैया को हटाकर डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के विधायक एचए इकबाल हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को दावा किया कि उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को तीन महीने बाद राज्य के सीएम बन जाएंगे।
शिवकुमार के काफी करीबी माने जाने वाले विधायक इकबाल के इस बयान ने कर्नाटक की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। बता दें कि हाल ही में सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और सरकार में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। जो भी लोग ऐसी मांग कर रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि सरकार में आने से पहले कांग्रेस पार्टी की ताकत क्या थी। हर कोई इस बात को जानता है कि सरकार बनाने के लिए किसने संघर्ष किया था, किसने पसीना बहाया था। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार की मेहनत और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा हर कोई देख चुका है।
हुसैन ने आगे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी हाईकमान सभी बातों को समझता है। मुझे यकीन है कि आलाकमान सही समय आने पर निर्णय लेगा। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे पता है कि वह (शिवकुमार) सीएम जरूर बनेंगे। दो से तीन महीने के अंदर ही कांग्रेस आलाकमान शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने वाला निर्णय लेगा।
महाराष्ट्र में एक साथ नजर आएंगे राज-उद्धव ठाकरे, 5 जुलाई को लेकर हुई बैठक में लिया गया फैसला