News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • ‘वक्फ बचाओ’ रैली के दौरान बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, ड्रोन के टकराने से मचा हड़कंप

‘वक्फ बचाओ’ रैली के दौरान बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, ड्रोन के टकराने से मचा हड़कंप

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2025 20:55:27 IST

Bihar News: पटना के गांधी मैदान में रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी एक ड्रोन मंच के करीब पहुंचकर पोडियम से टकरा गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय हुई जब तेजस्वी यादव ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित कर रहे थे। वहीं थोड़ी देर के लिए आरजेडी नेता को अपना भाषण रोकना पड़ा। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में किया।

सुरक्षा को लेकर हो रही हैं चर्चाएं

अब इस घटना से सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे हादसा बता रहे हैं तो कुछ इसे जानबूझकर किया गया कृत्य। फिलहाल इसके पीछे किसी साजिश का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। पटना की एसपी सेंट्रल दीक्षा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हम घटना की जांच कर रहे हैं। यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र था इसलिए वहां कोई भी वस्तु वहां नहीं आनी चाहिए थी। अधिकारी के मुताबिक जब रैली हो रही थी,तब पुलिस टीम भीड़ को संभालने में व्यस्त थी। मामले की गहन जांच की जाएगी।

वक्फ संशोधन कानून का कड़ा विरोध

दरअसल,’वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून का कड़ा(Bihar News)विरोध किया। इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित सम्मेलन में तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिलहाल अनिवार्य नहीं हिंदी भाषा, बैकफुट पर आई फडणवीस सरकार

अपने संबोधन में उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने और मुस्लिम, पिछड़े वर्गों और दलितों के मतदान अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह देश हम सबका है। साथ ही आरजेडी नेता ने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई, तो वक्फ कानून को रद्द करके कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तेजस्वी यादव का अचानक झुकना और खुद को बचाना साफ नजर आ रहा है। कई लोगों ने उनकी फुर्ती की तारीफ की है, तो कुछ का कहना कि मंच पर नेताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं।