Noida (नितिन पाराशर) : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने बागपत में एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो जिला रोहतक (हरियाणा) का रहने वाला था। संदीप कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटने के केस में वांछित चल रहा था। नोएडा एसटीएफ की टीम गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ बागपत जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई है। मुठभेड़ के दौरान संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। संदीप शातिर किस्म का अपराधी था, जो हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या कर ट्रक और उसमें लदे माल को लूटने का काम करता था। इसके खिलाफ 16 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ नोएडा के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि संदीप एक कुख्यात अपराधी था, जो कई संगीन मामलों में वांछित चल रहा था। खास तौर पर वह कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में लगभग चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से लदे ट्रक की लूट में शामिल था, जिसके चलते उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। संदीप और उसका गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके ट्रकों और उसमें लदे कीमती माल की लूटपाट करता था। साथ ही ट्रक चालकों की हत्या करने के बाद मृतक का गला काट देता था। कई मामलों में उसने सीने में गोली भी मारी है।