News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील लॉक…! 8 जुलाई को हो सकता है दोनों देश के बीच व्यापार समझौते की शर्तों का ऐलान

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील लॉक…! 8 जुलाई को हो सकता है दोनों देश के बीच व्यापार समझौते की शर्तों का ऐलान

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 09:38:54 IST

Indo-US Trade Deal : भारत और अमेरिका के बीच संभावित अंतरिम व्यापार समझौते पर दोनों देशों की सहमति हो गई है. जिसकी घोषणा 8 जुलाई को की जा सकती है.मीडिया सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच इस समझौते की प्रमुख शर्तों पर सहमति बन चुकी है और अब केवल आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.

वॉशिंगटन में बातचीत पर समझौते को मुहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय की ओर से इस समझौते के लिए वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने मुख्य वार्ताकार की भूमिका निभाई. बताया जा रहा है कि उनकी अगुवाई में वॉशिंगटन में हुई बातचीत के दौरान इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया.ज्ञात हो कि यह समझौता ऐसे समय पर सामने आ रहा है जब अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ की समयसीमा 9 जुलाई को समाप्त हो रही है.

भारत पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 जून को कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए थे.इन टैरिफ को लेकर वैश्विक स्तर पर विवाद के बाद अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था.हालांकि 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ अब भी लागू है.

ईरान के धर्मगुरु ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया फतवा, बोले- सारे मुसलमान मिलकर इसे पछताने को मजबूर करो

व्यापारिक संबंधों को मिलेगी नई दिशा

भारत सरकार लंबे समय से इस 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से स्थायी छूट की मांग कर रही थी.माना जा रहा है कि प्रस्तावित व्यापार समझौते के तहत इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है.विशेषज्ञों के अनुसार, यह समझौता भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देने के साथ-साथ भविष्य में व्यापक व्यापार करार की राह भी खोल सकता है.