News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • पैसे नहीं दिए तो बदला लेने के लिए…पति ने बनाया पत्नी का नहाते हुए अश्लील वीडियो ; पुलिस जांच में जुटी

पैसे नहीं दिए तो बदला लेने के लिए…पति ने बनाया पत्नी का नहाते हुए अश्लील वीडियो ; पुलिस जांच में जुटी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 10:51:58 IST

Ghaziabad crime news : लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला के पति ने उसकी निजता का उल्लंघन करते हुए उसका अश्लील वीडियो चोरी-छिपे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद पीड़िता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.महिला ने अपने शिकायत में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न,दहेज प्रताड़ना और वीडियो वायरल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

दहेज के लिए महिला को किया जा रहा था प्रताड़ित

महिला का विवाह वर्ष 2011 में हुआ था.शादी के कुछ ही समय बाद से उसके ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.पीड़िता ने बताया कि उसने अपने पिता से आर्थिक मदद लेकर कई बार पति को पैसे दिए,लेकिन ससुरालवालों का लालच खत्म नहीं हुआ.जब महिला ने पिता से पैसे लेना बंद किया तो पति गोविंद ने प्रतिशोध स्वरूप उसकी नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बना लिया.

आरोप है कि वर्ष 2024 में गोविंद ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,जिससे महिला को गहरा मानसिक आघात पहुंचा.जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पति गोविंद ने अपने फूफा संतोष और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

पीड़िता ने लोनी बॉर्डर थाने में पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि मामले में गोविंद,संतोष समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच जारी है.दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला भी सामने आया

वहीं एक अन्य मामले में गाजियाबाद के वेव सिटी क्षेत्र की एक युवती ने अपने मोहल्ले में ही रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक मोहम्मद इद्रीश उर्फ राहुल ने उससे पहले दोस्ती की और फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने निकाह का वादा कर उसे चुप कराया. लेकिन कुछ समय बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.